
चिरकुंडा।स्वामी विवेकानंद स्कूल कापासारा चिरकुंडा परिसर में गुरूवार को कैरियर काउंसलिंग का एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर कोलकाता के केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम्स के शिक्षक सविता व्रत मंडल बच्चों एवं अभिभावकों के बीच कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के बाद अपने कैरियर को लेकर अनेक पक्ष को प्रस्तुत किए एवं उन्होंने बताया कि हर वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न क्षेत्र में कामयाब होने का प्रशस्त मार्ग है। जरूरी नहीं है की बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर,चार्टर्ड अकाउंटेंट या आईएएस अफसर बने । इसके अलावा भी बहुत सारी संभावनाएं हैं जिस पर बच्चों को अपने योग्यता अनुसार अग्रसर होने की आवश्यकता है। उनके बातों से बच्चे एवं अभिभावक गण बहुत प्रभावित हुए एवं बच्चों ने भी इस सत्र के बाद उनको और स्कूल के प्राचार्य संजीव साव एवं निदेशक विवेक सिंह को बहुत धन्यवाद दिया।मौके पर स्कूल के शिक्षक अभय शर्मा,शुभाशीष कर,विभास महतो,अनु चौरसिया, विमल शर्मा आदि थे।
