प्रिंसिपल मंदिरा दे पत्रकारों को संबोधित करते हुए
रानीगंज/ विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक तथा सामाजिक आदि हर प्रकार के विकास के लिए रानीगंज डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि रानीगंज के इतिहास में पहली बार स्कूल की तरफ से इन्वेस्टीटयूटर समारोह की तैयारी की जा रही है। 15 शिक्षकों की समिति द्वारा विद्यालय के सर्वाधिक तेजतर्रार विद्यार्थियों का चयन किया गया जाएगा विद्यार्थियों को विद्यालय का हेड ब्वॉय एंड गर्ल कैप्टन वाइस कैप्टन हाउस कैप्टन आदि जैसे महत्वपूर्ण पद प्रदान कर कार्यभार सौंपा जाएंगे इससे विद्यार्थियों में वैयक्तिक, सामाजिक दायित्व बोध तथा नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा यह सब कुछ लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न किया जाएगा। स्कूल की प्राचार्या मंदिरा दे ने बताया कि विद्यालय शिक्षण के सभी प्रतिमानो पर स्थिर खड़ा है आगामी दिनों में विद्यालय में वन महोत्सव ,अंतरराष्ट्रीय बंधुत्व दिवस, प्राइज नाइट सामारोह एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। विद्यालय अपने स्थापना दिवस से लेकर आज तक सफलता के तमाम शिखरों को चूमते हुए अपने पथ पर अग्रसर है। प्राइस नाइट समारोह के अंतर्गत दशम एवं द्वादश श्रेणी के बोर्ड परीक्षाओं में 90% या उससे अधिक प्राप्त करता है एवं अव्वल स्थान करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा पाठ्यक्रम तथा सह पाठयक्रम गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय में एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
