
रानीगंज/ पिछले दो महीना से एचपी घरेलू गैस की सप्लाई शहर में नहीं होने से उपभोक्ताओं में गैस डीलर के प्रति क्षोभ है। एक सप्ताह से गैस डीलर अपना कार्यालय बंद किए हुए हैं। शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने रानीगंज के शिशु बागान हाई स्कूल के पास गैस डीलर को देखकर उसका घेराव कर दिया लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे मिठाई दुकान के बाहर सैकड़ो की संख्या में गैस सिलेंडर रखकर वहां से सप्लाई की जा रही है ब्लैक में लोगों को गैस दिया जा रहा है। मिठाई दुकान के बाहर तंदूर लगा हुआ है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है घटना की खबर सुनकर पुलिस अधिकारी पहुंचे एवं गैस डीलर के मालिक को चेतावनी दि तुरंत यहां से भर्ती सिलेंडर उठाया जाए एवं उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति की जाए। गैस कंपनी के डीलर मिलन मुखर्जी ने पुलिस के सामने लोगों को आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं को जल्दी ही गैस की सप्लाई दी जाएगी।
