आराध्येश्वर मंदिर में देव दीपावली उत्सव का भव्‍य आयोजन

इमामी समूह के आराधना ट्रस्‍ट के आयोजन में हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल ।

हुगली । ताड़केश्‍वर के समीप हरिपाल के आराध्येश्वर मंदिर, केशरकुटीर में आराधना ट्रस्‍ट की ओर से देव दीपावली उत्सव भव्‍य रूप में आयोजित किया । कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली के उपलक्ष्य में 10000 दीपक से मन्दिर में अलौकिक प्रकाश हो गया । इमामी समूह के आराधना ट्रस्ट के इस आयोजन में समाजसेवी राधेश्याम गोयनका, सुशील गोयनका, राजकुमार गोयनका, सुभाष मुरारका, सज्जन बंसल, देवराज रावलवासिया, प्रदीप रावलवासिया, प्रदीप रुइया, डीएन गुप्ता, प्रमोद तोदी, मनमोहन चौधरी, नवल सुल्तानिया, इंद्र गोयनका, संजय गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष गोयनका, मनीष बजाज, विधायक बेचाराम मन्‍ना सहित महानगर के उद्योगपति और गणमान्‍य अतिथि शामिल हुए । मंदिर की सजावट अद्भुत थी । मंदिर में बजरंगबली और भोले बाबा का दरबार सजा था । जगन्नाथ भगवान व गणपति देव पर आधारित थीम पर सजावट बेजोड़ थी । प्रकाश के साथ आतिशबाजी से पूरा माहौल भव्‍य बन गया । नागरिकों ने लेजर शो का भी लुफ्त उठाया । सुशील गोयनका ने कहा देव दीपावली की तैयारी विगत 18-20 दिन से हो रही थी, ऐसा भव्य आयोजन ईश्‍वर की कृपा से हो रहा है । सुभाष मुरारका ने कहा ताड़केश्‍वर के हरिपाल में इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों से काफी लोग आये हुए हैं । मनीष बजाज ने देव दीपावली की शुभकामनाएं दी । उन्‍होंने बताया सावन में कांवड़िया बन्धु यहां विश्राम करते हैं और उनके लिए भोजन व विश्राम की व्‍यवस्‍था रहती है । चिक्‍की गोयनका एवम् उत्‍सव का आनंद ले रही एक युवती ने बताया कि वो कई वर्षों से यहां आ रही है और देव दीपावली का दृश्‍य मनमोहक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?