रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा कोलियरी के ईसीएल के कर्मचारी बापी रुइदास पेट मे दर्द होने को लेकर कुछ दिनों से ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया बसड़ा अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उनका शव फंदे पर लटका अस्पताल के बाथरूम में मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने इस घटना पूरी जांच की मांग की कि यह घटना कैसे हुई। हालांकि मृतक के परिजनों ने ईसीएल अधिकारियों से बात करने और जांच की मांग करने के बावजूद ईसीएल अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि,इस घटना को लेकर ईसीएल के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।