कोलकाता, 6 जून । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के कटक में रेल हादसे में घायल हुए बंगाल के लोगों से मुलाकात करने के बाद सीधे मेदनीपुर पहुंची। यहां भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेल हादसे के घायलों को भर्ती किया गया है। यहां भी मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात की और चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा का निर्देश दिया है। बालेश्वर रेल हादसे के बाद इसी अस्पताल से चिकित्सकों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर गई थी और लोगों की मदद में लगी थी। मुख्यमंत्री ने उनका धन्यवाद दिया। मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिलहाल 46 घायलों को भर्ती किया गया है। शाम 5:20 के करीब मुख्यमंत्री यहां अस्पताल में पहुंची। किस मरीज का घर कहां है, किसे क्या असुविधा है इस बारे में उन्होंने पूछताछ की। सीएम ने कहा कि यहां जितने लोग भर्ती हैं उनमें से अधिकतर मेदनीपुर के ही रहने वाले हैं। बीरभूम और झाड़ग्राम के भी लोग हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 61 मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। बिहार के 16 लोग हैं। ममता ने बताया कि बुधवार से घायलों के परिजनों को बुलाकर राज्य सरकार की ओर से वित्तीय मदद दी जाएगी। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को वित्तीय मदद दी जाएगी।