आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने वार्ड नंबर 42 से बीबी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अमिताभ बसु को अपना उम्मीदवार बनाया है उम्मीदवार बनाए जाने पर शिक्षकों में खुशी का माहौल है। पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति के शिक्षकों के समूह ने उन्हें कॉलेज के ऑफिस में जाकर पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया।शिक्षकों की ओर से कहा गया कि बूथ लेवल से लेकर डोर टू डोर प्रचार में सब उनके साथ है। डॉ अमिताभ बसु ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
टीएमसी प्रत्याशी डॉ अमिताभ बसु ने कहा कि मे पार्टी एवं मलय घटक को धन्यवाद देता हूं इन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है उनके विश्वास को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा। बोर्ड मेंबर बनाए जाने के बाद भी मैंने काफी काम किया है। 42 नंबर वार्ड को जीत कर ममता बनर्जी एवं मलय घटक का हाथ मजबूत करूंगा। वॉर्ड में जनता से अपार समर्थन मिल रहा है उन्होंने शिक्षकों के साथ मिलकर चुनाव कार्य पर चर्चा की। शिक्षकों ने भी उन्हें हर तरह से सहायता देने का वचन दिया।इस अवसर पर पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति के उदास चक्रवर्ती,मनोज कुशवाहा,संतोष भगत,अमर महतो,उदय चौबे,विकास प्रसाद,विनोद रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे।