आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के विवेकानंद सारणी स्थित आसनसोल ईएसआई अस्पताल में रविवार देर शाम को मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक के परिजनों से दुर्व्यवहार किया। ईएसआई अस्पताल अधीक्षक डा. अतनु भद्र ने कहा कि मरीज का पहले बाईपास सर्जरी हुआ था। यहां अचानक हर्ट अटैक होने से मरीज की मौत हो गई। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है। घटना के बाद कुछ लोगों ने आकर अस्पताल में तोड़फोड़ की । पुलिस ने आकर स्थिति संभाली। इसी बीच टीएमसी प्रदेश महासचिव विश्वजीत चटर्जी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों की बात सुना और पुलिस की भूमिका पर आक्रोश जताते हुए कहा कि कुल्टी के लक्ष्मणपुर इलाके के निवासी संतोष मंडल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सीने में कुछ समस्या थी। चिकित्सक ने जांच के बाद कहा था कि मरीज की स्थिति ठीक है। रविवार को भी सबकुछ ठीक था। लेकिन अचानक देर शाम में बताया गया कि मरीज की मौत हो गई।अचानक मरीज की मौत से लोग उत्तेजित हो गये। इसी बीच पुलिस ने मृतक के पुत्र को धक्का देकर अस्पताल से निकाल दिया। मरीज की मौत से आक्रोश होना स्वाभाविक है। यहां सिर्फ एक दरवाजे का कांच टूटा है। उससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। पुलिस की यह भूमिका सही नहीं है।