कोलकाता, 16 मई । पूर्व मेदिनीपुर के एगरा ब्लाक में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत और चार अन्य की हालत गंभीर होने की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग भाजपा ने की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहां है कि खादीकुल गांव में बम बनाने के अवैध फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वारदात की वजह से स्थानीय निवासियों के अंदर भय और असुरक्षा बढ़ने लगी है। स्थानीय लोग लगातार बता रहे हैं कि वहां एक नहीं बल्कि कई अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं। ऐसे में यह धमाका चिंता पैदा करने वाला है। निवासियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि इस वारदात के पीछे के नेटवर्क को उजागर किया जाए। कैसे यहां विस्फोटकों को एकत्रित किया जाता था और इसकी अनुमति कैसे मिलती थी, पुलिस क्या कर रही थी, इसकी गहन जांच जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच सौंपे। पीड़ित परिवारों को न्याय मिले इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि इस वारदात के पीछे संभावित आतंकवाद और संगठित अपराध कनेक्शन का पता लगाया जाए। इस बात की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव के दौरान यहां बनने वाले बमों का इस्तेमाल होना था। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसे गंभीर अपराधों की अनदेखी नहीं की जा सकती इसीलिए एनआईए जांच जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि घटना की जांच राज्य सीआईडी करेगी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर एनआईए जांच भी करें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। ममता ने कहा कि पटाखा कारखाने के मालिक को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। वह आदतन अपराधी रहा है।