रानीगंज / शिलपंचल का आईसीएसई का प्रसिद्ध सेंट विंसेंट्स टेक्निकल स्कूल क्लास 10वीं का टॉपर संजोग सिंह हुए हैं।उन्होंने 98 पॉइंट 6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे सिलपंचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनके पिता गुरमीत सिंह एवं मां राजदीप कौर अपने बेटे की उपलब्धि से काफी खुश है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 8 से 10 घंटा लगातार पढ़ना एवं शत-प्रतिशत मन लगाकर उनके बच्चे ने कामयाबी हासिल की है सिख समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार सतपाल सिंह ने संजोग सिंह को सम्मानित किया एवं उनका हौसला अफजाई किया छात्र संजोग सिंह ने बताया कि भविष्य में वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं अपने माता-पिता एवं नाना के आशीर्वाद से पढ़ाई में उन्हें सफलता मिलती आ रही है आगे चलकर भी इसी तरह कड़ी मेहनत करके उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे एवं ईश्वर के प्रति शुकराना मानते हुए लगातार मेहनत करेंगे!