कोलकाता, 15 मई । पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 21 लाख के सोने के बिस्कुट नदिया जिले से सटी सीमा पर बरामद किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा गया है। सोमवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बरामद किए गए सोने का वजन 349 ग्राम और कीमत 21 लाख 55 हजार 384 रुपये है। रामनगर के पास पुख्ता सूचना के आधार पर जवानों ने घेराबंदी की थी। पता चला था कि एक किसान सीमा पार से सोना लेकर आने वाला है। जैसे ही वह पहुंचा, उसे घेर लिया गया लेकिन बीएसएफ को देखकर वह सामान फेंक कर भागने लगा और धर दबोचा गया। उसकी पहचान शामिन धावक के तौर पर हुई है जो नदिया जिले का ही रहने वाला है। पकड़े गए तस्कर को सोने के बिस्कुट के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग मजीदिया को सौंप दिया गया है।