रानीगंज/ बंगीय संख्या लघु बुद्धिजीवी मंच एवं मीठानी तीनताला मुस्लिम कमेटी के सहयोग से मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों के प्रसिद्ध कलाकारों ने उपस्थित होकर मुशायरा की प्रस्तुति करके श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बुद्धिजीवी मंच के पश्चिम बर्धमन जिला के चेयरमैन एवं रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी संप्रदाय के लोग शामिल हुए हैं एवं एकता का मिसाल कायम किए हैं। उन्होंने कहा कि लघु संख्या बुद्धि मंच के द्वारा समाज के शोषित एवं अन्य वर्ग को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में हमारा अहम रोल है पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री जी के आदर्श पर चलना एवं उनके द्वारा कई योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना हम लोगों का उद्देश्य है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल की तमाम जनता के लिए अभूतपूर्व विकास का कार्य कर रही हैं। भारत की जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीमउल हक, एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पार्षद फंसबी आलिया, पार्षद टुंपा चौधरी, पार्षद नर्गिश बानो एवं अन्य कई पार्षद के साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद खुर्शीद चिंटू ने किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मिठानी इलाके में कब्रिस्तान के विकास की मांग की जिसका जवाब रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने अपनी जिम्मेवारी लेते हुए वादा किया कि जल्दी ही कब्रिस्तान का विकास कार्य शुरू किया जाएगा। लोगों ने इसके लिए खूब तालिया मारकर उनका स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया एवं कहा कि सोहराब अली हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ रहते हैं। इस अवसर पर बुद्धिजीवी मंच के तौफीक आलम ने संबोधित भाषण दिया।