चिरकुंडा। लोयला स्कूल तालडांगा में प्रथम बार छह दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर का समापन हुआ। शिविर में कक्षा दो से आठ तक के बच्चो ने भाग लिया कैम्प की शुरूआत ईश्वर की आराधना से हुई। शिविर में एरोविक्स,जुम्बा,योगा,संगीत,क्रिएटिव वर्क व नान फायर कुकिंग,तरल पेय का निर्माण आदि खेल खेले। स्कूल के प्राचार्य जानी पी देवसिया ने कहा की कोविड में बच्चो को सांस्कृतिक व शैक्षणिक विकास करने का मौका नही मिला था इस कैप के द्वारा स्वंय पर्याप्त होकर आगे बढने का मौका दिया गया।बच्चो के उन्नती के शिखर पर ले जाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।उन्होने कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए समर स्पेशल क्लास का आयोजन किया गया है इसमे अंतिम दिन मे उनलोगो के लिए तरह तरह के मनोरंजन का व्यवस्था किया गया था।