जामुड़िया में भाजपा कार्यकर्त्ता का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके सनसनी

 

जामुड़िया। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे से पहले जामुड़िया थाना क्षेत्र के विजयनगर इलाके में भाजपा पोलिंग एजेंट के तौर पर काम करने वाले अशोक चक्रवर्ती वर्ष 27 का क्षत-विक्षत शव मिला। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। घटना की सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने के बाद केन्दा फाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। यह मौत कैसे हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि मृतक अशोक चक्रवर्ती का शव जामुड़िया थाना अंतर्गत विजयनगर मोड़ के समीप पुनर्वास केंद्र के पास पड़ा मिला। ज्ञात हुआ है कि मृतक हिजलगोड़ा गांव के सूत्रधार पाड़ा का रहने वाला था। मृतक युवक के रिश्तेदार धनंजय चक्रवर्ती ने कहा कि अशोक की हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि सुबह उन्हें स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनके गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। बात सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने अपने परिवार के सदस्य अशोक का शव देखा। सनद रहे है कि जहां यह शव गिरा था, वहां से कुछ दूरी पर सरकार की पहल से पुनर्वास के लिए कई घर बनाए जा रहे हैं। उसके बगल में एक पावर स्टेशन बनाया जा रहा है। इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल में चर्चा का विषय हो गया है। पंचायत चुनाव होने वाला है। भाजपा नेता और समर्थकों की हत्या हो रही है। पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुई है। वही मृतक के परिजनों का दावा है कि मृतक अशोक वहां किस मकसद से गया था और कौन किस वजह से वहां ले गया, इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। उधर, घटना की जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली गुत्थी से पर्दा उठ पाएगा। हालांकि इस बात पर सवाल खड़ा हो गया है कि युवक का क्षत-विक्षत शव एकांत स्थान पर कैसे आया.इस घटना की खबर पा कर स्थानीय भाजपा नेता संतोष सिंह मृतक के परिजनों से मिले और कहां की युवक उनकी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था और उन्होंने दावा किया कि उसकी हत्या की गई है.और इस दावे के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक रंग दिखने लगा।
वही इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले में जो भी अपराधी है,उसके खिलाफ उचित कारवाई की जायेगी .और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?