रानीगंज। प्रचंड इस गर्मी में राहगीरों के बीच लायंस क्लब रानीगंज की ओर से शीतल पेयजल को वितरण करने के लिए आज एक नया तरीके से रानीगंज शहर में सदस्यगण के साथ निकल पड़े। मोबाइल टोटो पर जल लेकर राहगीरों को आज जल पिलाने का कार्य शुरू किया।
क्लब के अध्यक्ष संदीप केडिया ने बताया कि वैसे तो रानीगंज में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से जगह जगह पर वाटर कूलर की व्यवस्था की है। लेकिन हम लोगों ने प्रयास किया है राहगीरों बस यात्री सभी को इस प्रचंड गर्मी में पीने का पानी पिला सकें। हम लोगों ने प्रयास किया है पानी के साथ गुलकोज भी देने का। हम लोग आगामी दिनों से तीन जत्था बनाएंगे तीनों जत्था घूम घूम कर भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचकर लोगों को यह सेवा पहुंचाएंगे और प्रयास करेंगे जब तक बारिश ना आ जाए और गर्मी का परभाव कम न हो जाय तब तक हम लोग इस योजना को चलाएंगे। राजेश जिंदल ने बताया कि आज 43 डिग्री तापमान के बीच लोग घरों से बाहर आवश्यक कार्यों की वजह से ही निकलते हैं। लेकिन जिस रूप से उन्हें इस गर्मी का ताप को सहन करना पड़ता है उससे निजात दिलाने के लिए हम थोड़ा सा सहयोग करें और यही लाइंस क्लब का उद्देश्य है सेवा ही धर्म है। इस मौके पर लाइंस सुनील गनेड़ीवाला ,दीपक कालोटीया, एवं लायंस महिला सदस्यों का भी सहयोग रहा।