कोलकाता, 13 मई । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी जबकि अधेड़ उम्र के एक शख्स का सड़ा गला शव बरामद किया गया है। पहली घटना गरफा थाना इलाके की है। शनिवार शाम लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि सुबह 9:30 बजे के करीब स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के सुचेता नगर इलाके की एक तीन मंजिला इमारत में पहुंची। यहां 73 साल की महिला गीताश्री सेनगुप्ता का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया। उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाई थी। उसे उतारकर एमआर बांगुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। उसने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच हो रही है।
एक दूसरी घटना में वाटगंज थाना अंतर्गत जगन्नाथ सरकार लेन की एक मंजिला इमारत से 40 साल के अधेड़ का शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान चिरंतन विश्वास के तौर पर हुई है। दुर्गंध मिलने के बाद शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर थाने को सूचना दी थी। सुबह 6:00 बजे के करीब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शख्स का सड़ा गला शव एक कमरे के अंदर पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया है एक हफ्ते पहले उसे आखिरी बार देखा गया था। उसकी मौत कैसे हुई इसकी जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया है।
दोनों ही घटनाओं में मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।