रानीगंज ; द रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन के कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब अशोक के मीणा ने बताया कि अब तक 7 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। फेडरेशन की ओर से इस दौरान गेहूं उत्पादन का अनुमान जारी किया गया। फेडरेशन ने चालू रबी सीजन में 10.28 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान जताया है जो सरकार के अनुमान से 1 करोड़ टन कम है। जबकि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने रिकॉर्ड 11.2 करोड़ टन उत्पादन रहने का अनुमान जताया है
इस मौके पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी श्री अशोक कुमार मीणा एवं खाद्य मंत्रालय भारत सरकार के सहायक सचिव सुबोध कुमार सिंह उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव रोहित खेतान ने किया और उन्होंने देश भर से उपस्थित सभी मिलर्स का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया
संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्था के उपलब्धियों एवं कार्य के बारे में सभी को अवगत कराया.।