चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार मे शनिवार को बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता मौजूद थी।बैठक मे आगामी वर्षा काल को लेकर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर सर्वसम्मति से रणनीति बनी जिसमे प्रमुख विषय रहा कि आगामी वर्षा काल से पूर्व सभी वार्डो एव शहर के नाला नाली की सफाई करा ली जाएगी ताकि वर्षा के समय नालियो का पानी सडको पर ओवरफ्लो न हो जहां पीडब्लु डी का नाला है उसे विभाग के माध्यम से पत्राचार किया जाएगा।प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल -4के निर्माण को लेकर नगर विकास विभाग से स्वीकृति के लिए गैराबाद जमिन पर दिशा निर्देश की मांग की जाएगी जिसके लिए पत्राचार किया जाएगा।
चिरकुंडा ,कुमारधुबी व मुगमा पथ के फोर लेन निर्माण व लाईट लगाने को लेकर पीडब्लू डी को पत्राचार किया जाएगा तथा नगर विकास विभाग को भी किया जाएगा।14वें वित्त के बड़े कार्यो को लेकर जो अबतक क्रियान्वित नहो हो पाई है उस कार्यो को 15वे वित मे शामिल किया जाएगा।एसएचएमएस महाविद्यालय में लाईब्रेरी का निर्माण व तालाब का सौंदर्यिकरण डीएमएफटी फंड से कराने की पहल की जाएगी।
बराकर नदी के नगर परिषद क्षेत्र के छठ घाटों के निर्माण व घाटों पर स्नान घर तथा पोशाक चेंज रूम निर्माण को लेकर योजना बनायी गयी जो डीएमएफटी फंड से कराने पर विचार हुआ।प्रत्येक वार्ड मे जर्जर बिजली के पोल व नया पोल लगाने को लेकर नप सर्वे करा ली है जिसको विभाग मे इस विषय को सबमिट किया जाना है आदि योजनाओ को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई।
बोर्ड की बैठक में मुख्य विषय रेलवे द्वारा वार्ड संख्या के कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित स्लम क्षेत्र झोपड़पट्टी के लोगो को हटाये जाने से 40 घरों पर बेघर होने का खतरा जो मंडरा रहा है उस विषय को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने बताया कि सीओ को पत्र देकर भुमी का चयन किया जाएगा और सभी को उस जगह पर पूर्नस्थापित की जाएगी।
बैठक में नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,कनिय अभियंता उत्तम कुमार,राजा आलम सहित पार्षदगण मौजूद थे।