जयपुर (राजस्थान), 07 अप्रैल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज (शुक्रवार) ‘राष्ट्रीय सेवा संगम’ का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा भारती ने किया है। संगम में देशभर से 800 से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के करीब 3,000 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा भारती की महासचिव रेणु पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि जामडोली के केशव विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय सेवा संगम के मुख्य अतिथि पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल होंगे। संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज आशीर्वचन देंगे।