दुर्गापुर(संवाददाता) : दुर्गापुर स्वदेश विकास मंच की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित इस्पात नगरी में रविवार की सुबह विद्यापति संलग्न योग शिविर प्रांगण में गुरु गोविंद सिंह का 355 वाँ जन्म जयंती के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर आयोजित की गई। इस रक्तदान शिविर में गुरुद्वारा से 15 सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने गुरु गोविंद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया इसके अलावा संस्था की ओर से भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान उपस्थित दुर्गापुर स्वदेश विकास मंच के अध्यक्ष सुनील सिंह कार्यकर्ता दीपाली शर्मा, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस दौरान । सुनील सिंह ने बताया कि करोना में रक्त संकट को देखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जाए ।इसके तहत ही दुर्गापुर स्वदेश विकास मंच की ओर से यह किया गया ।रक्त संग्रह महकमा हस्पताल की ओर से की गई ।इस रक्तदान शिविर में करोना के नियमों को मानते हुए 50 जन रक्त दाताओं ने रक्तदान दिया है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते आ रहे हैं आगे भी होंगे।