चितरंजन (संवाददाता):- इसीएल सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत बनजेमारी दुर्गामंदिर ग्राउंड मे आयोजित स्वर्गीय रामबिलास सिंह एवं स्वर्गीय शेषनाथ गिरी छह दिवसीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल में पंचगछिया जेएमडी एल्वेन ने लालू एल्वेन को प्राजित करते विनर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। बता दे 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) शशिभूषण पांडेय की पहल पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। सोमवार टूर्नामेंट के फाइनल में बनजेमहारी लालू इलेवन वनाम पंचगछिया जेएमडी के बीच मे खेला गया। टूर्नामेंट विजेता जेएमडी एल्वेन को विजेता ट्रॉफी एंव 25 हजार नगद पुरस्कार के स्वरूप दिया गया एंव रनर टीम लालु एल्वेन को एक ट्रॉफी समेत 20 हजार नगद दिया गया साथ ही टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन एंव दर्शकों को भी पुरस्कृत किया गया। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह एवं हिंदी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सशीभूषण पांडेय, अमित सिंह मौजूद रहे। मौके पर श्रमिक नेता धनंजय सिंह, बसुदेवपुर पंचायत उपप्रधान भरत गिरी, बनजेमिहरी इसीएल सुरक्षा प्रभारी जैनुल अंसारी, मन्नू सिद्दीकी, रिक्की सूर्यवंशी, मुन्ना सिंह, संतोष चौहान, विशाल सिंह, अमर नोनिया, विकाश यादव, राकेश चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।