कोलकाता, 4 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत रिसड़ा में सोमवार रात नए सिरे से भड़की हिंसा को लेकर चिंतित राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस ने अपना दार्जिलिंग सफर बीच में ही छोड़ दिया है। ट वह वापस कोलकाता लौटे हैं। हालांकि राजभवन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि राज्यपाल वापस क्यों लौटे हैं लेकिन सूत्रों ने बताया है कि हुगली में भड़की हिंसा के बाद उन्होंने कोलकाता लौटने का फैसला किया है। दार्जिलिंग में जी-20 पर एक परिचर्चा में शामिल होने के लिए राज्यपाल अपने सफर सोमवार शाम को ही रवाना हुए थे। लेकिन सफर छोड़कर वह वापस लौटे हैं। दरअसल रिसड़ा के जिन हिस्सों में हिंसा हुई थी उन पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लगी हुई है और चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके सोमवार रात नए सिरे से हिंसा भड़क गई और रेलवे के चार नंबर गेट के पास तोड़फोड़, पथराव, आगजनी हुई है। इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर राज्य प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि धारा 144 लगी है और कोई शोभायात्रा भी नहीं निकल रही थी फिर भी पथराव और आगजनी हुई है। राज्य प्रशासन हालात को संभालने में पूरी तरह से विफल है। जल्द से जल्द केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के वापस लौटते ही भाजपा नेता उनसे मिलने वाले हैं। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा जा सकता है।