कोलकाता । बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान ने पत्नी सुजाता मंडल के खिलाफ तलाक का केस किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद सुजाता मंडल खान दिसंबर 2020 में भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गई थीं। उस समय खान ने कहा कि वह तलाक के लिए अर्जी देंगे लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी सौमित्र खान ने ऐसा नहीं किया। आखिरकार सोमवार को भाजपा सांसद ने सुजाता के खिलाफ तलाक का केस दायर किया है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के प्रदेश सह अध्यक्ष और विष्णुपुर लोकसभा से सांसद सौमित्र ने वकील के जरिए बांकुड़ा जिला अदालत में तलाक की अर्जी दी है।
सुजाता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सौमित्र ने कहा, ‘मैं निजी मामलों पर कुछ नहीं कहना चाहता।”
2021 के विधानसभा चुनाव में आरामबाग विधानसभा से सुजाता के तृणमूल उम्मीदवार बनने के बाद सौमित्र ने सुजाता को कानूनी नोटिस भेजा था। इस बीच अचानक सोमवार को भाजपा सांसद ने कोर्ट जाकर पत्नी से सारे रिश्ते खत्म करने की पहल कर दी है।