रानीगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस के लोहे के बैरियर देखकर कार रोकते ही समस्या खड़ी हो गई।दुर्गापुर की दिशा से आसनसोल की ओर तेज गति से आ रही एक 12 पहिया लॉरी ने एक चार पहिया लग्जरी कार को टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन वाहन का चालक बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दोनो वाहनों और उनके चालकों को बचा लिया। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दुर्गापुर निवासी व्यवसायी विजय साय लग्जरी चार पहिया वाहन से रानीगंज स्थित टीबी अस्पताल के पास राष्ट्रीय सड़क संख्या 19 से आसनसोल जा रहे थे । तभी बिहार के नंबर प्लेट लगी एक 12पहिए वाली लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और इस चार पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलट गई और और आसनसोल के बजाय दुर्गापुर की दिशा में गिर गई। यह देख स्थानीय लोग सहम गए। मामले की जानकारी तुरंत ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों व वहां ड्यूटी पर तैनात सीपीवीएफ सदस्यों को हुई तो पंजाबी मोड़ फाड़ी को सूचना दी गई तो पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया. पुलिस इस बात की तलाश में जुट गई है कि अचानक यह हादसा कैसे हुआ।