रानीगंज :- 30 मार्च को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा उसके अगले दिन यानी 31 मार्च को विशाल शोभायात्रा निकलेगी उसे लेकर आज रानीगंज थाने में एक शांति बैठक का आयोजित किया गया। इस शांति बैठक में एसीपी श्रीमंत बनर्जी रानीगंज थाने की आईसी सुदीप दासगुप्ता ट्रैफिक एसीपी प्रदीप मंडल पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी मानव घोष बल्लभपुर फांड़ि के आईसी शिलादित्य बनर्जी उपस्थित थे। वही विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ रानीगंज ब्लॉक विश्व हिंदू परिषद सचिव शुभम रावत रानीगंज ब्लॉक के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मनीष शर्मा तेज प्रताप सिंह लालू शर्मा सहित संगठन के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।इस मौके पर रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई विशेषकर डीजे बजाने पर पाबंदी की बात कही गई वही शोभा यात्रा के रूट के बारे में भी चर्चा हुई और वह तय किया गया