रानीगंज में भाजपा के श्रमिक संगठन भारतीय जनता मजदूर मोर्चा की प्रदेश कमेटी की बैठक

रानीगंज। रानीगंज में फायर ब्रिगेड से सटे एक निजी मैरिज हॉल में रविवार को भाजपा के श्रमिक संगठन यानि भारतीय जनता मजदूर मोर्चा की प्रदेश कमेटी की बैठक संपन्न हुई,इस बैठक में संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे इस बैठक में आने वाले समय में किस तरह से यह संगठन मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा इस पर चर्चा हुई इस बारे में जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी पशुपति मंडल ने बताया आज राज्य कमेटी की बैठक हुई और साथ ही राज्य कमेटी के कार्यकारिणी का गठन किया गया इसके अलावा बहुत जल्द उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में राज्य स्तर की एक कॉन्फ्रेंस होगी इस बारे में भी आज की बैठक में रूपरेखा तैयार की गई । उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में जिस तरह से अतिक्रमण कांग्रेस के सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है वह सबके सामने है आज मजदूरों के साथ-साथ आम जनता किसी के भी हितों की रक्षा नहीं हो रही है सिर्फ तृणमूल कांग्रेस और उसके साथियों के हितों को देखा जा रहा है उनको गैरकानूनी तरीके से मदद पहुंचाई जा रही है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है आज बंगाल बारूद के ऊपर बैठा हुआ है हर घर से बम निकल रहा है लेकिन राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है उन्होंने कहा कि आज मजदूरों के हितों की रक्षा नहीं की जा रही है कुछ श्रमिक संगठन प्रबंधन की दलाली पर उतर आए हैं वह प्रबंधन से सांठगांठ कर मजदूरों के हितों का सर्वनाश कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता मजदूर मंच अब ऐसा नहीं होने देगी और आज की बैठक में इसी को लेकर चर्चा की गई कि किस तरह से बंगाल सहित विशेषकर आसनसोल शिल्पांचल में मजदूरों के हितों की रक्षा की जा सके वही आने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी आज की बैठक में चर्चा हुई उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं दिया जा रहा है तो आज की बैठक में यह भी सुनिश्चित करने पर फैसला हुआ कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी इच्छा अनुसार सरकार चुन सकें वही संगठन के एक और पदाधिकारी ने कहा कि आसनसोल शिल्पांचल एक औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन यहां पर बेरोजगारी भी चरम पर है इसकी वजह यह है कि यहां के स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलती उनका साफ कहना था कि भारतीय जनता मजदूर मंच की यह मांग है स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले उन्होंने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर हाथ को रोजगार मिले ठीक उसी तर्ज पर चलते हुए सभी को रोजगार देना होगा और इसके लिए भारतीय जनता मजदूर मंच संघर्ष कर रहा है वही संगठन के राज्य सचिव डॉ प्रमोद पाठक ने कहा कि आज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कोई उनका कहना है कि आज आसनसोल शिल्पांचल में कोयला माफिया बालू माफिया जमीन माफिया का दबदबा बन गया है उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे गोरखधंधे में तृणमूल कांग्रेस के नेता भी सम्मिलित हैं इसे लेकर उन्होंने प्रशासन के विभिन्न स्तरों में ज्ञापन सौंपने की बात कही और आंदोलन छेड़ने की भी बात कही वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑल इंडिया के विभिन्न इकाइयों में श्रमिकों के हितों के लिए काम कर रही है ईसीएल में भी कॉलोनी के आवासों को बेहतर बनाया गया है बिजली पानी की आपूर्ति अच्छी की गई है ताकि यहां रहने वाले श्रमिकों के हितों की रक्षा हो सके उन्होंने भी इस बात पर चिंता जताई कि मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में जो कंपनियां हैं उन कारखानों से निकलने वाले धुएं के कारण लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं और इस पर उन्होंने नकेल कसने की बात कही इसके अलावा उन्होंने भी श्रीपुर एरिया को 7 ग्राम एरिया के साथ विलय का विरोध किया और कहा कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से इसे लेकर कॉल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर श्रीपुरिया को 7 ग्राम एरिया के साथ विलय होने नहीं दिया जाएगा । भारतीय जनता मजदूर मंच के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की तरफ से आयोजित बैठक में डॉ प्रमोद पाठक पशुपति मंडल जिले के महासचिव मदन त्रिवेदी ज्वाइंट जनरल सेक्रेट्री विष्णु कुमार पाठक जिला कमेटी अध्यक्ष सुशील जोशी पिंटू मंडल अनूप गोसाई राज्य अध्यक्ष चंदा गुहा प्रमोद पाठक सभापति सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?