चिरकुंडा। मारवाड़ी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा की एक संयुक्त बैठक महिला समिति के भवन में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर विचार किया गया एवं चिरकुंडा की साफ-सफाई के लिए नगर परिषद में बात करके चिरकुंडा को स्वच्छ बनाने की मांग की गई एवं गरीब कन्या की शादी कैसे कराई जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया और इसे जल्द ही चालू करने का निर्णय लिया गया।बैठक में महिला समिति की मंजू अग्रवाल,कुसुम खरकिया, ललिता अग्रवाल,ज्योति खरकिया,रेनू अग्रवाल,उषा जिंदल व युवा मंच के प्रणव गढ़ याण,मिट्ठू गढ़याण,पंकज अग्रवाल आदि थे।