कोलकाता::
पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण नए सिरे से काफी तेज गति से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचनाएं आ रही हैं। अब बंगाल में 13 सीबीआई अधिकारियों और स्टॉफ के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना है। कोलकाता के निजाम पैलेस और साल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय में 13 सीबीआई अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। केवल 40 फीसदी स्टाफ के साथ काम किया जा रहा है जबकि कोलकाता पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच हो रही है। संख्या और अधिक बढ़ सकती है। इन लोगों में कोरोना के दूसरे वेरिएंट का संक्रमण मिला है। ओमिक्रोन की जांच के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।