कोलकाता::कोरोना मामलों में इजाफा के बाद बंगाल सरकार ने सात जनवरी से होने वाले 27 वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को टालने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को ही कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने का ऐलान किया था, लेकिन कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष और विधायक राज चक्रवर्ती और उनकी पत्नी शुभाश्री के कोरोना से संक्रमित होने के बाद बंगाल सरकार ने फिल्म फेस्टिवल स्थगित करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही फिल्म महोत्सव के प्रमुख आयोजकों में से परमव्रत चट्टोपाध्याय भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
सूचना एवं संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन, इसी विभाग के महासचिव शांतनु बसु, अनन्या चटर्जी, नंदन से मित्रा चटर्जी और संचालन समिति से नायरंजन चटर्जी ने मंगलवार को बताया था कि महोत्सव का उद्घाटन सात जनवरी को शाम चार बजे ममता बनर्जी की मौजूदगी में किया जाना था।