आसनसोल। पुराने तालाबों एवं जलाशयों अवैध ढंग से भराई किए जाने की शिकायतें अक्सर आती रहती है। लेकिन अब आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने पुराने तालाबों एवं जलाशयों का संरक्षण करने की योजना बनाई है। इसी के तहत आसनसोल नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत गोविंदपुर के ग्वालापारा में एक पुराने तालाब का सुंदरीकरण किया गया है। मंगलवार को नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय और डिप्टी मेयर वसीमुल हक ने तालाब के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। मेयर और डिप्टी मेयर ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर कहीं से भी अवैध तरीके से तालाब भराई की शिकायत मिलती है तो नगर निगम प्रशासन कार्यवाई करेगा। बताया जाता है कि तालाब की खुदाई कर उसकी गहराई बढ़ाई गई है। साथ ही चारों तरफ से चारदीवारी का निर्माण किया गया है। लोगों की सुविधा के लिए घाट और चेंजिंग रूम भी बनाया गया है। मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल नगर निगम ने पुराने तालाबों एवं जलाशयों के संरक्षण का कार्य शुरू किया है। इस तालाब के सुंदरीकरण पर लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। आने वाले दिनों में और आठ से दस लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वादों में तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा इसके लिए एलओसी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।