चिरकुंडा (संवाददाता)।युवा राजद द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद में बढते भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी तथा उनके द्वारा मांगे गए 11सुत्री मांगो को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से युवा राजद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा व राजद नेत्री सुनीता सिह शामिल थे। प्रेस वार्ता में पत्रकारो से वार्ता के दौरान बिट्टू मिश्रा ने बताया कि 19 जनवरी को राजद 11सूत्री मांगो को लेकर नगर परिषद कार्यालय में एक ज्ञापन दिया था जिसमे मगर परिषद के विभिन्न निर्माण कार्यो में हुई भ्रष्टाचार और संसाधनो के माध्यम से हो रही भ्रष्टाचार की जांच तथा अव्यवस्थित संसाधनो व सुविधाओं को चुस्त दुरूस्त करने की मांग की गयी थी। जिसके एवज मे अधिकारियो की शिथिलता को देखते हुए युवा राजद यह प्रेस वार्ता आहूत की और उन्होने बताया कि अधिकारियो द्वारा दस दिन का समय दिया गया था हमारी मांगे पुरी नही हुई है जिसको लेकर राजद 15 मार्च को नगर परिषद के मुख्य द्वार में एक दिवसीय धरना देगी यदि फिर भी उनकी मांगे नही मानी गयी तो यह धरना अनिश्चित कालिन तक बढा दी जाएगी।बिटू मिश्रा ने नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पर जमकर बरसते हुए कहा कि नगर परिषद चिरकुंडा सबसे भ्रष्ट निकाय बन गयी है 42निकायो मे इसका मुख्य कारण है कि परिषद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,स्थानिय विधायक व सांसद सभी भाजपा के है जिसमे लूट के बाद सभी मामले को लीपापोती कर दी जाती है नेहरू रोड मोड के अटल बिहारी बाजपेयी चौक के रूप मे सौन्दर्यीकरण करना था जो ये भाजपाई वाजपेयी को भी नही छोडा जबकि सांसद आम सभा कर यह घोषणा किये थे।इस निकाय मे सिर्फ लम्बी घोषणा होती है काम शुन्य के बराबर है सिर्फ वही कार्य होगा जिसमे कमिशन खोरी ज्यादा हो।उन्होने कहा कि अध्यक्ष दो पीएम आवास लिये है।माडल शौचालय ,मल अपशिष्ट प्रबंधन सहित बेकार की योजनाओं पर खुब सरकारी पैसा लुटा गया जो इस शहर की आवश्यकता थी उस योजना को धरातल पर नही उतारा गया जैसे बस स्टेन्ड,टेम्पो पडाव आदि।उन्होने कहा कि युवा राजद द्वारा नगर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,कार्यपालक पदाधिकारी,सिटी मैनेजर व जेई पर पीआईएल दायर कराई जाएगी।
11सुत्री मांग जो युवा राजद की थी
शिल्यान्यास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए,विभिन्न वार्ड ब बराकर पुल की स्ट्रीट लाईट दुरूस्त हो, नाला नाली की सफाई हो,
फागिग का छिड़काव हो,
सभी दुकानो व ठेला खोमचे वाले के पास कचडा बाक्स उपलब्ध हो,
श्मशान घाट पर लाईट पानी लकडी की व्यवस्था हो,सभी चौक चौराहो पर सीसीटीवी कैमरा हो,
सभी क्षेत्रो मे नगर परिषद का तोरण द्वार हो।प्रेस वार्ता में लाल बाबु यादव, उपेन्द्र यादव,सज्जाद अंसारी,सोनू खान,नबाब,सोनू यादव,जुम्मन खान,बैजनाथ हाड़ा,राजकुमार जिंदल,अभिषेक मंडल,सहबाज नबाब,किशोरी यादव आदि थे।