कोलकाता । पश्चिम बंगाल में नववर्ष से पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर का तबादला हुआ है। गुरुवार को राज्य पुलिस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस विनीत गोयल को कोलकाता पुलिस आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। वह शुक्रवार को प्रभार लेंगे। वर्तमान आयुक्त सोमेन मित्रा का कार्यकाल शुक्रवार को पूरा हो रहा है। अब उन्हें राज्य पुलिस प्रशिक्षण का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार गोयल इसके पहले राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के प्रमुख थे। अब यह प्रभाव आईपीएस ज्ञानवंत सिंह को सौंपा गया है। सिंह इसके साथ ही सीआईडी के भी डीआईजी बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी दी है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोलकाता नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा की सराहना की थी।