कोलकाता: वृहद बड़ाबाजार के अंतर्गत वार्ड-42 के नव निर्वाचित पार्षद महेश शर्मा का गुरुवार को वार्ड के लोगों द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वार्ड में रहनेवाले नागरिकों के साथ कई समाजिक संस्थाओं ने अपने नव निर्वाचित पार्षद का स्वागत किया। वार्ड के लोकप्रिय समाजसेवी एवं पार्षद महेश शर्मा का अभिनंदन जतानेवालों में प्रमुख रुप से कलकत्ता जूट गुड्स मर्चेन्ट्स एसोसियेशन के सदस्य एवं अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा तुलापट्टी मोहल्ला कमिटी, 132 कॉटन स्ट्रीट टेनेन्ट्स एसोसिशन, हरियाणा नागरिक संघ, श्री ढांढन सती सत्संग समिति, श्रीमद् भागवत प्रचार समिति, गुरुद्वारा छोटा सिख संगत, 68 कॉटन स्ट्रीट टेनेन्ट्स एसोसियेशन, बीर अभिन्यु स्पोट्रिंग क्लब, तुलापट्टी सार्वजनिन दुर्गोत्सव, कॉटन स्ट्रीट यंग ब्वॉयज क्लब, श्री देवसर माता भक्त मंडल, कलकत्ता तुलापट्टी ट्रेडर्स एसोसियेशन, लायंस जिला 322बी2, श्री रंगनाथ जी मंदिर, तुलापट्टी नागरिक वृन्द और विश्वनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने भी पार्षद महेश शर्मा का अभिनंदन किया।
इस मौके पर पार्षद श्री महेश शर्मा ने कहा कि वार्ड-42 में रहनेवाले लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गयी है। मै लोगों को पूरी तरह से विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वार्ड की सफाई, इसका विकास एवं यहां रहनेवाले लोगों को सरकारी सुविधा दिलाने के प्रति मै दिन-रात एक कर सेवा कार्य जारी रखूंगा, जिससे लोगों को सेवा का निरंतर लाभ मिलता रहे।