रानीगंज(संवाददाता):आर्ट ऑफ लिविंग आध्यात्मिक संस्था रानीगंज के बांसरा आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स की शिक्षिका अर्पणा सरकार एवं सहयोगी रामदास भट्टाचार्य के नेतृत्व में पांच दिवसीय जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण शिविर ईसीएल के ऑफिसर तथा कर्मी बिंद और महिलाएं ने हिस्सा लिया। अर्पणा सरकार ने बताया कि भागदौड़ के इस दुनिया में लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं है लोग तनाव में रहते हैं जिस तरह प्रत्येक वाहनों की सर्विसिंग की जाती है उसी तरह हैप्पीनेस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग अपने अंदर की नकारात्मक सोच को बाहर निकाल सकते हैं। शरीर में ऊर्जा का संचार होता है एवं शरीर की गंदगी भी बाहर आती है। उन्होंने बतलाया कि हैप्पीनेस कोर्स का जीवन में बहुत महत्व है। प्रत्येक लोगों को खुश रहने के लिए एवं सकारात्मक भूमिका जीवन में निभाने के लिए हैप्पीनेस कोर्स के प्रशिक्षण शिविर में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। तनाव एवं बीमारियां दूर होती है। समापन शिविर को संबोधित करते हुए कुनूसतोरिया कोलयरी के प्रबंधक दीपक केवाले ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर काफी बदलाव सा महसूस हो रहा है शरीर में ऊर्जा का संचार हुआ है एवं मन की भावना का भी निर्मल एवं शांति लग रही है अपनी ड्यूटी शत-प्रतिशत मन लगाकर कार्य करने में आनंद आ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर में सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। सेफ्टी ऑफिसर सुमन कुमार एवं एरिया इन्मोसा सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने भी प्रशिक्षण शिविर कैसा लगा उनके विचार व्यक्त किए।