रानीगंज(संवाददाता):ईसीएल के कुनूसतोरिया एरिया अंतर्गत नोर्थ सीआरसोल ओसीपी के हाजिरी बाबू रिजाबुल हक का फेयरवेल समारोह मनाया गया।कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिन्हा एवं पर्सनल प्रबंधक अशोक चौधरी ने सेवानिवृत्त श्री हक को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं कहा कि लगातार कई वर्षों तक अपनी सेवा इमानदारी से निभाई है उनके जज्बे , एवं उनके व्यवहार कुशलता को हम लोग हमेशा याद रखेंगे । श्री हक ने कहा कि सन 1984 से मुझे कोलयरी में कार्य करने का अवसर मिला लगातार इसी जगह काम करते-करते आज विदाई का दिन भी आ गया मुझे यहां लोगों का एवं अधिकारियों का काफी स्नेह मिला जिंदगी भर में अपने उच्चाधिकारियों का स्नेह एवं अपनापन याद रखूंगा।