कमिश्नरेट की पुलिस एक ओर जहां लोगों को सेफ ड्राइव सेफ ड्राइव अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस और पब्लिक के बीच के संबंधों को मधुर रखने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कमिश्नरेट के साउथ थाना पुलिस की ओर से वार्ड नंबर 39 मे स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था | इस मौके पर दर्जनों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण भी किया गया | गौरतलब है कि साउथ थाना के इंस्पेक्टर अभिजीत चैटर्जी लगातार सामाजिक कार्य करते हैं | कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद की थी , तो वही वह त्योहारी सीजन में भी जरूरतमंद बच्चों में वस्त्र वितरण किए थे | स्थानीय लोग बताते हैं कि उनके जैसे पुलिस ऑफिसर पाकर काफी खुश है. वही पब्लिक पुलिसिंग संबंध भी मजबूत होती जा रही है |