कोलकाता । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ( कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने इसकी पुष्टि मंगलवार को की है। गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि सोमवार रात को किए गए कोरोना टेस्ट में सौरव गांगुली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे। उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था।
अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है। उल्लेखनीय है कि गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।
डॉक्टरों की टीम ने गांगुली कि सेहत पर नजर रखी है। परिवार निश्चित तौर पर चिंतित है लेकिन उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा।