दुर्गापुर::दुर्गापुर ए जोन स्थित अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद के राजेंद्र भवन प्रांगण में श्री दिनकर तिवारी, उपाध्यक्ष एवं दुर्गापुर संयंत्र के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में वार्षिक महासभा का आयोजन किया गया, महामंत्री श्री अजब नारायण सिंह ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सभा का संचालन किया , कोषाध्यक्ष श्री श्याम कुमार मंडल वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस महासभा में सर्वसम्मति से परिपालको कि संख्या 7 से बढ़ाकर 12 किया गया। उपस्थित सदस्यों में अखाड़ा प्रमुख श्री धर्मेन्द्र यादव, और परिषद के सभी अखाड़ों के सदस्यों, हमारे आदरणीय परिपालको, सम्मानित सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थित होकर महासभा को सफल बनाया। प्रमुख व्यक्ति कि उपस्थिति श्री नरेश शर्मा, जेपी सिंह, शिव सागर उपाध्याय, श्याम बाबू शुक्ला, अशोक पाण्डेय,जे पी एन ओझा, अनोज कुमार भारती , उपेन्द्र मिश्रा, बिरेंद्र पाण्डेय , महेंद्र राय आदि। ज्ञात हो कि परिषद विगत वर्षों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं.