बराकर(संवाददाता): मैथन जलासाय के पास कुष्ठ रोगियों का मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिसनिरिज ऑफ चैरिटी अस्पताल । क्रिसमस के शुभ अवसर पर शनिवार की शाम बराकर की बालिका पलक, कुशल, माधव पारीक ने कुष्ठ रोगियों के बीच खाद्य पदार्थ वितरण किया
इस अवसर पर कुष्ठ अस्पताल की हेड सिस्टर गलेंडा ने कहा कि यह कुष्ठ अस्पताल पूर्वी भारत का सबसे बड़ा कुष्ठ अस्पताल है यहां पर कुल मरीजों की संख्या 239 है सभी रोगियों का यहां निरन्तर सेवा डॉक्टरों व सिस्टरो के द्वारा काफी अच्छे से किया जाता रहा है उन्होने कहां कि आप लोगो के द्वारा सेवक कार्य की प्रशंसा करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करेंगे आप लोगों के लिए और आप के परिवार के लिए ।