रानीगंज (संवाददाता):शिक्षा प्रेमी एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय भोलानाथ भर्तियां की अंतिम अरदास मंगलवार को एनएसबी रोड के अशोका हॉल में आयोजित हुई। कई गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं परिवार वालों से मिलकर दुख प्रकट किया। स्वर्गीय भोलानाथ भारतीया कोयलांचल के सुप्रसिद्ध सीबीएसई बोर्ड स्कूल ज्ञान भारती के कर्णधार थे उनके द्वारा स्कूल का निर्माण किया गया था एवं स्कूल में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते थे शहर का सर्वश्रेष्ठ स्कूल में इस स्कूल का नाम रहा है। पूरी जिंदगी विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रयासरत रहते थे। अंतिम अरदास में विभिन्न सामाजिक संस्थानों के सदस्यों के साथ साथ उद्योगपति रामकुमार शारडा, देवेंन साव, राजेंद्र प्रसाद चौधरी अरविंद लोहारूवाला, महेश खेडवाल, जगदीश झुनझुनवाला, गोपाल खेड़िया, स्कूल मैनेजिंग कमिटी के उज्जवल पातेसरिया, सहित स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।o