रानीगंज(संवाददाता): मंगलवार की सुबह ईसीएल के कुनुसतोरिया क्षेत्र के ईसीएल कर्मी गवाला पासी पंजाबी मोड़ स्टेट बैंक से 30 हजार रुपया निकालकर अपने घर की ओर जाने के क्रम में बैंक के नीचे एक अपरिचित व्यक्ति मोटरसाइकिल में ईसीएल कर्मी के पास रुका एवं कहा कि मैं भी उधर ही जा रहा हूं छोड़ देता हूं । ईसीएल कर्मी दो पहिया वाहन में बैठ गया कुनूस्टोरिया पहुंचने के नजदीक मोटर वाहन रोककर ईसीएल कर्मी से पैसा छीन कर फरार हो गया। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से इलाके के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं स्थानीय नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि पंजाबी मोड़ स्टेट बैंक के नीचे ईसीएल के श्रमिकों का जब वेतन का भुगतान होता है उस वक्त अपराधी तत्व नीचे खड़े रहते हैं एवं घटना को अंजाम देते हैं इतना ही नहीं सूदखोरों का आतंक पंजाबी मोड़ बैंक में देखा जा सकता है श्रमिकों का वेतन का रुपया निकासी के वक्त सूदखोर भी साथ में खड़े रहते हैं एवं सूद का रुपया खुलेआम श्रमिकों से छीन लेते हैं कई बार इसकी शिकायत पुलिस में की गई है परंतु अभी तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना होने से इलाके के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जाए। मोहम्मद सोहराब ने कहा कि बैंक प्रबंधक को भी कहा गया है कि बैंक के अंदर सूदखोर को प्रवेश ना कर दे दिया जाए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।