चिरकुंडा(संवाददाता):कुमारधुबी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना मे शामिल होने पर यहां के भाजपाईयो ने हर्ष व्यक्त किया तथा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने को लेकर भाजपा नेता जयप्रकाश सिह के नेतृत्व मे दर्जनो भाजपाईयो ने कुमारधुबी स्टेशन मे पदयात्रा निकालकर नागरिको मे जागरूकता फैलाए। तथा जयप्रकाश सिह ने बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है और प्रधानमंत्री ,सांसद पीएन सिह व रेल मंत्रालय बधायी के पात्र है जो इस छोटे से स्टेशन पर इतनी बड़ी उपलब्धी देने का कार्य हुआ है जो यहां विकास को एक नयी गती मिली है दस से 12किलोमिटर के रेडियश क्षेत्र मे रहनेवाले लोगो का नजदीकी रेलवे स्टेशन कुमारधुबी है जो एक माडल स्टेशन के रूप मे विकसित होगा तथा अत्याधुनिक सुविधा से लैस यह रेलवे स्टेशन होगा।