बाराबनी(संवाददाता): बाराबनी प्रखंड के दोमहानी केलेजोरा हाई गर्ल्स स्कूल में मंगलवार को स्कूल परिसर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बरबनी संयुक्त प्रखंड अधिकारी शिबानी मुर्मू व जिला परिषद अधिकारी वन एवं भूमि पूजा मद्दी, बरबनी पंचायत समिति अध्यक्ष सुकुमार साधु, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील शर्मा सहित अन्य ने प्रदीप उज्जलন के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस आयोजन में विद्यालय द्वारा नृत्य, गीत, पाठ, पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा 30 विद्यार्थियों को स्वेटर तथा कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका पिंकू दत्ता ने कहा, हर साल की तरह इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण किया गया. इसके अलावा, विभिन्न विषयों पर स्कूली लड़कियों के साथ शैक्षिक चर्चा आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम में इप्सिता बसु, इंद्राणी चौधरी, सुनंदा माजी, मोउमिता दास और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।