सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज और गैलेक्सी बुक 3 सीरीज कोलकाता में लांच

कोलकाता, 7 फरवरी । भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी एस 23 और गैलेक्सी बुक 3 सीरीज का शुभारंभ कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में किया । गैलेक्सी एस 23 सीरीज ने भारत में पहले 24 घंटो में ही 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रि-बुक कर डिवाइस सेल में एक नया कीर्तिमान बनाया है। ज्ञात हो कि सैमसंग ने 2 फरवरी को देश में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर अपनी न‌ई सीरीज की प्रि-बुकिंग शुरू की थी।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस राजू पुल्लन ने कहा कि ग्लैकसी एस 23 सीरीज ने एक पूरी पीढ़ी को पीछे छोड़ दिया है। इसमें सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन उपलब्ध कराए गए हैं, जो की पर्यावरण के अपने प्रभाव को भी काफी कम कर देगा। इसमें उच्च स्तरीय कैमरा क्षमता, भविष्य के लिए तैयार मोबाइल गेमिंग अनुभव और ईको फ्रेंडली तकनीक प्रस्तुत की गई है। यह नोएडा की फैक्ट्री में बनाई जाएगी। जिससे भारत में निर्माण और बिक्री के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।


राजू पुल्लन ने बताया कि ग्लैक्सी एस 23 अल्ट्रा में एडैप्टिव पिक्सल के साथ ऑल न्यू 200 मेगापिक्सल का सेंसर जो बेहतरीन डिटेल्स के साथ इमेज कैप्चर कर सकता है। सुपर क्वाड पिक्सल एएफ के साथ रियर कैमरा लक्ष्य पर 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फोकस करता है। इयुअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नोलॉजी फ्रंट कैमरा से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज फोकस प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें वीडियो सुपर एचडीआर, बेहतर न्वाईज कंट्रोल एल्गोरिद्म और रात में ज्यादा स्मूथ एवं शार्प आउटपुट के दोगुना चौड़े ओआईएस की मदद से ज्यादा सिनेमेटिक बनते हैं। ग्लैक्सी एस 23 में कस्टम डिजाईन का स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन, 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म है, जो दुनिया का सबसे तेज मोबाइल ग्राफिक्स प्रदान करता है। ग्लैक्सी एस 23 सीरीज में भरोसेमंद गेमिंग के लिए 2.7 गुना ज्यादा बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है। इससे मोबाइल गेमिंग का स्तर काफी उत्कृष्ट हो गया है। ग्लैक्सी एस 23 अल्ट्रा मेनस्ट्रीम मोबाइल गेमिंग के लिए रियल टाइम रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए यूजर्स को दृश्यों की काफी ज्यादा जीवंत रैडरिंग दिखाई देगी। इसकी टेक्नोलॉजी रोशनी की हर किरण को साईमुलेट और ट्रैक कर लेती है। इतना ही नहीं ग्लैकसी सीरीज को पर्यावरण के अनुरूप बनाया गया है। इसके बनाने में रिसाईकल सामग्री का उपयोग किया गया है। जिसमें प्रि-कंज्यूमर रिसाईकल एल्यूमीनियम, रिसाईकल ग्लास और पोस्ट कंज्यूमर रिसाईकल प्लास्टिक शामिल है, जो खराब हो चुके फिशिंग नेट, वाटर बैरेल्स और पाॅलीइथाईलीन टेट्राफ्थेलेट बोतलों से प्राप्त होती है। इस सीरीज में आर्मर एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा है।

इस सीरीज के मोबाइल में चार जनरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इतना ही नहीं इस सीरीज में सैमसंग नाॅक्स की सुरक्षा भी है। ग्लैक्सी एस 23 अल्ट्रा चार आकर्षक रंगों रेड, ग्रेफाईट, लाईम और स्काई ब्लू में सैमसंग डाट कॉम पर मिलेगा। ग्लैक्सी एस 23 अल्ट्रा बुक करने वाले ग्राहकों को ग्लैक्सी वाॅच 4 एलटीई क्लासिक और गैलेक्सी बड्स 2 केवल 4999 रुपए के विशेष मूल्य पर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?