कोलकाता । जिला निवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एसएसकेएम के चिकित्सकों को जिलों का दौरा करने की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री से मिली सलाह के मद्देनजर एसएसकेएम की ओर से मंगलवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के लिए दुआरे पीजी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। एसएसकेएम के 34 डॉक्टर पश्चिम मेदिनीपुर के केशियाड़ी के दो नंबर ब्लाक में दुआरे पीजी के तहत पहला शिविर लगायेंगे। यह शिविर बुधवार और गुरुवार दो दिन के लिए लगेगा। गांव के निवासी इलाज के लिए कैंप में जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनवरी में एसएसकेएम अस्पताल के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की थी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन चार दिन गांव में जाकर सेवा करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो जूनियर डॉक्टर गांव में जाकर सेवाएं देंगे, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री के इस वार्ता के बाद ही एसएसकेएम अधिकारियों ने अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों को दूर-दराज के इलाकों में भेजने का फैसला किया। ऐसे में 34 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि भले ही इसकी शुरुआत एसएसकेएम से हो रही है, बाद में दूसरे मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर भी दूर-दराज के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कर जरूरतमंद की चिकित्सा करेंगे