राष्ट्रीय गंधर्व प्रज्ञा की उपाधि से नवाजे गए रानीगंज के स्पंदन मुखर्जी

 

रानीगंज(संवाददाता):रानीगंज के 15 वर्षीय छात्र स्पंदन मुखर्जी ने क्लासिकल सह शास्त्रीय संगीत में भारत स्तर की वर्ल्ड फोरम ऑफ आर्ट एंड कल्चर एवं इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के तत्वाधान में संगीत की प्रतियोगिता में दी आर्ट ऑफ लिविंग आध्यात्मिक संस्था के द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उन्हें गंधर्व प्रज्ञा उपाधि से नवाजा गया । इतनी बड़ी उपलब्धि 15 वर्षीय छात्र द्वारा होने से कोयलांचल के लोग उनके परिवार वाले सदस्यों को बधाइयां दे रहे हैं। स्पंदन के पिता डॉक्टर जयंता मुखर्जी, मम्मा पंपा मुखर्जी ने कहा कि भारत स्तर की प्रतियोगिता झनकृति कार्यक्रम बेंगलुरु में उनके बेटे को शास्त्रीय संगीत में गंधर्व प्रज्ञा की उपाधि प्रदान की गयी है । कहां की घर में किसी भी सदस्य को संगीत से कोई लगाव नहीं है। उसके पुत्र स्पंदन के कहने पर रानीगंज के संगीत शिक्षक के यहां 2 वर्ष उन्होंने क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग ली उसके पश्चात वैश्विक महामारी के दौर में जब स्कूलों में छुट्टी थी तब स्पंदन ने पूरा वक्त क्लासिकल संगीत के अभ्यास में अपना समय लगा दिया। बर्दवान के क्लासिकल शिक्षक सोहम चटर्जी से 4 वर्ष तक संगीत की शिक्षा ली थी उसी का अभ्यास कोरोना महामारी मैं स्कूल छुट्टी के दौरान घर में लगातार किया एवं मन में शास्त्रीय संगीत की तरफ दिलचस्पी बढ़ती गई। स्पंदन मुखर्जी ने बताया कि विश्व के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के आश्रम में सम्मान पाकर एवं संगीत में उपाधि हासिल करके अब संगीत के क्षेत्र में उसका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ चुका है अब वे राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायक बनना चाहते हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा रानीगंज मंगलपुर के एसकेएस पब्लिक स्कूल में हुई है अगले वर्ष माध्यमिक परीक्षा में बैठेंगे। एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा ने उन्हें बधाइयां दी है। वही साउथ बंगाल दी आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम के प्रभारी श्याम जयसवाल ने कहा कि प्रतिभाशाली स्पंदन को आश्रम में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय गंधर्व सम्मान संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को दिए जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान के रूप में स्थापित किया गया है या पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के एक भारतीय शास्त्री गायक पंडित कुमार गंधर्व के नाम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?