टीवी के टॉप शो ‘अनुपमा’ की कहानी में इन दिनों सिर्फ एक ही नाम की चर्चा हो रही है और वह है ‘माया’।
अनुपमा और अनुज कपाड़िया की खुशियों पर फुल स्टॉप लगा चुकीं माया अपने किरदार से खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. माया का किरदार छवि पांडे निभा रही हैं, जो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। छवि लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, ऐसे में वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
अनुपमा की ‘माया’ उर्फ छवि पांडे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘सजदा तेरे प्यार में’ से की थी। इसके बाद वह ‘संग मेरे डोल तू’ में नजर आईं, जो एक साल में ही बंद हो गया। वह ‘दाग’ में भी नजर आने वाली थीं, लेकिन ऐन वक्त पर संजीदा शेख को उनका रोल मिल गया। छवि को असली पहचान ‘एक बूंद इश्क’ से मिली थी। उन्होंने ‘सिलसिला प्यार का’, ‘काल भैरव रहस्य’ और ‘विक्रम बैताल की रहस्य गाथा’ जैसे शोज में भी काम किया है।
एक दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय छवि पांडे जब एक्ट्रेस बनने के लिए बिहार से मुंबई आई थीं, तब वह मिडिल क्लास थीं, लेकिन आज वह एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति $ 2 मिलियन से $ 5 मिलियन तक बताई गई है। छवि पांडे इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सरकारी नौकरी करती थीं।
वह एक अच्छी गायिका थीं और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में अपनी आवाज का जादू चलाया। उनके गायन कौशल को देखकर लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सरकारी नौकरी की पेशकश की और अभिनेत्री ने कई वर्षों तक काम किया। हालांकि, छवि अपने पिता के कहने पर सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गई थीं। एक दिन उन्होंने टीवी के लिए ऑडिशन दिया और वह एक्ट्रेस बन गईं।