पोस्टल ग्राउंड, अलीगंज लखनऊ में चल रहे पंद्रहवें यू पी महोत्सव में एक शाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम सजाई गई। जिसमें जानी मानी संस्था सुर ताल संगम की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में लता मंगेशकर को उनके ही गाए हुए गीतों से श्रद्धांजलि दी गयी।
सबसे पहले प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री एन बी सिंह, सुर ताल संगम संस्था की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी अविजित श्रीवास्तव, सहर जावेद फारुकी, अभय श्रीवास्तव, संदीप अग्निहोत्री, अतुल श्रीवास्तव सहित सभी कलाकारों ने भारत रत्न लता मंगेशकर को पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करके की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध बाल कलाकार अद्विका ने लता मंगेशकर का गाया हुआ वैष्णव जन तो तेने कहिए सुनाकर किया। इसके बाद सभी कलाकारों ने बेहतरीन गीत संगीत से खूबसूरत समां बांधा।
लोकप्रिय गायक अविजित श्रीवास्तव ने अपनी मां जया के साथ नाम गुम जाएगा और तेरे लिए हम हैं जिए गाकर माहौल सुरमय बनाया। मशहूर नृत्यांगना इशिका और रोमा श्रीवास्तव ने मोरनी बागा मां बोले गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। सुर ताल संगम के युवा मंच अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव ने अंकिता चौधरी के साथ किसी राह में, अनीता सिंह ने तेरा साथ है तो, संदीप और हिमांशी ने परदेसिया, शिवेंद्र वर्मा ने मेरे नैना सावन भादो, आरूषी ने मेरे ख्वाबों में, हरीश गौड़ ने मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा, शिप्रा ने आओ तुम्हें चांद पे जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।