युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सात सूत्री मांगो को लेकर विद्धुत विभाग धरना

चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सात सूत्री मांगो को लेकर विद्धुत विभाग चिरकुंडा कार्यालय के समक्ष मंगलवार को धरना दिया गया व मांग पत्र विभाग के अधिकारी को सौंपा गया साथ ही कहा गया कि सात सूत्री मांगो को 15 दिनो में पूरा नही की गई तो पार्टी विद्धुत विभाग चिरकुंडा कार्यालय का घेराव करने को मजबूर हो जाएगी।
युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बीट्टू मिश्रा ने बताया कि सात सूत्री मांगो में चिरकुंडा नगर के पुरे क्षेत्र में बिजली पोल की स्थिति जर्जर है उसे ठिक किया जाए,सभी ट्रांसफार्मर में हेडेन स्वीच लगाया जाए,चिरकुंडा नगर के सभी वार्डो में कैम्प लगवाया जाए,किसी भी घर के परिवार के समक्ष उनका मिटर चेक किया जाए,किसी भी घर के अभिभावक नही रहने पर उनके घर में विभाग के लोग प्रवेश ना करें।उन्होने कहा कि आर्यन खान की मृत्यु बिजली विभाग की लापरवाही के कारन हुआ था उसका मुआवजा अतिशिघ्र दिया जाए।
धरना में बीट्टू मिश्रा,सुनिता सिंह,मो नौशाद,सोनु खान,लाल बाबु यादव,सोनु यादव,सुनिल रजक,रीतेश सिंह,नवाब खान,उपेन्द्र यादव,किशोरी यादव,लक्ष्मी देवी,चांदनी शेख,मंदा कुमारी,फरहान खान,आरजु खान,विक्की साहु,रोमन सिंह,राहुल सिंह,डोमन सिंह सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *