बेसहराओं के लिए सहारा बनकर खड़ा हुआ एक एनजीओ

 

आसनसोल(संवाददाता):एक लोकप्रिय गीत है – तुम बेसहारा हो तो किसी का सहारा बनो…। कुछ इसी तर्ज पर कदम आगे बढ़ा रहा है एक सामाजिक संगठन – खास बात वेलफेयर सोसायटी।ज्ञात हो कि इस संगठन की ओर से लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं और सबसे बड़ी बात कि समाज के उस वर्ग के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करना,जिन्हें अक्सर लोग उपेक्षा की दृष्टि से देखते हैं,इस संस्था का मुख्य मकसद है।कड़कड़ाती सर्दियों के इस मौसम में खुले आकाश के नीचे जिंदगी गुजारने वाले निरीह और बेसहाराओं को सहारा देने के मकसद से इस संस्था ने शुरू किया ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव अभियान।इस अभियान के तहत आधी रात को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिन्हा अपनी टीम के साथ रास्तों पर निकल पड़ते हैं और गली – चौराहों पर ठिठुरते लोगों को गर्म कपड़ों और कंबल से ढंक देते है।गर्मी का एहसास होते ही वे बेचारे सुकून से सो जाते हैं।उन्हें पता भी नहीं चलता कि उन्हें कौन गर्मी का एहसास दे गया। संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि उनका मकसद यही है कि समाज के वंचित वर्ग के साथ वह खड़ा हो सकें और उनकी मदद कर सकें।इस अभियान के तहत हर इलाके में उनकी टीम पहुंचेगी और जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से मदद करेगी।सोमवार की रात आसनसोल रेलवे स्टेशन,मुख्य बाजार और आसपास के इलाकों में घूमकर लोगों को कंबल प्रदान किया गया।संजय सिन्हा के साथ थे जगदीश शर्मा, डॉ मनोज सिंह, हरे राम प्रसाद,अमित सिंह, अंजन दे आदि।यह अभियान अभी लगातार चलेगा।गौरतलब है कि इस संस्था कुछ पत्रकार और समाज के निम्न मध्यम वर्ग के लोग जुड़े हैं,जो अपनी थोड़ी सी कमाई में से कुछ अंश निकालकर गरीबों की मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *